एडीजीपी उमेश जोगा ने थानों में हिस्ट्रीशटरों को बुलाकर कहा- अपराधों से तौबा करें, टीआई से कहा- इनको माफ करें …..
कटनी में परेड की सलामी लेकर थानों का किया निरीक्षण

जबलपुर, यशभारत। एडीजीपी उमेश जोगा ने कटनी में परेड की सलामी लेते हुए पुलिस दरबार लगाया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनी तो दूसरी ओर थानों का निरीक्षण कर हिस्ट्रीटर बदमाशों को थाने बुलाया और अपराधों से तौब कर लेने की नसीहत दी। निरीक्षण के दौरान एसपी अभिजीत कुमार रंजन और राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।
कटनी में एडीजीपी को आरआई रश्मी राजपूत और एसपी ने परेड की सलामी दी। इस दौरान श्री जोगा ने निर्देश दिए कि कोरोना काल में परेड नहीं हो पा रही थी, अब मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय में परेड की सलामी ली जाए और पूरे पुलिस बल को बुलाया जाए।
अस्पतालों से संबंधित समस्याओं का किया निराकरण
अधिकारियों और कर्मचारियों ने एडीजीपी से शिकायत करते हुए बताया कि अनेक कर्मी ऐसे है जिनका बाहर इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने उक्त अस्पतालों का अनुबंध नहीं है। जिसके बाद श्री जोगा ने तत्काल रीवा कमिश्रर से दूरभाष पर बात कर समस्याओं का निराकरण किया।
कोई चलाता है ऑटो तो कोई जुट गया मजदूरी में
थानों के निरीक्षण के दौरान श्री जोगा ने थानों के हिस्ट्रीशटरों को बुलाया और उनसे जानकारी ली। इसमें से अब कोई ऑटो चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा है तो कोई मजदूरी में जुट, दो जून की मेहनत की रोजीरोटी कमा रहा है। जिसके बाद एडीजीपी ने थाना प्रभारियों को इन्हें माफ कर, लिस्ट अपडेट करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री जोगा ने एसपी ऑफिस की हरेक साखा का निरीक्षण भी किया।