अधारताल तहसील में विवाद करने वाले अधिवक्ता पर भी हो कार्रवाई
आक्रोशित पटवारियो ने कहा..एक तरफा कार्रवाई है विधि विरूद्ध
पटवारी के खिलाफ हुई कार्यवाही से पटवारियों में आक्रोश
कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से की मांग
जबलपुर,यशभारत। शुक्रवार को पटवारियों का बड़ा समूह कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचा। इस दौरान पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की कि विगत सोमवार को अधारताल तहसील में अधिवक्ता और पटवारी श्री पीपरे के बीच जो भी वाद-विवाद हुआ है उसमें अधिवक्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए क्योंकि पटवारी को तो निलंबित कर दिया गया है लेकिन अधिवक्ता पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पटवारियों का कहना है कि इस तरह की एक तरफा कार्रवाई विधि विरूद्ध है। इस संबंध में अधारताल तहसील के रीडर रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि विगत सोमवार को अधारताल तहसील में पटवारी से विवाद करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। कलेक्ट्रेट में इस मौके पर बड़ी संख्या में पटवारियों की उपस्थिति रही।
०००००००००००००००