दुर्घटना : मोटर सायकिल की टक्कर से छात्रा हुई घायल

मंडला। शहर में अंधाधुंध रफ्तार और बेलगाम वाहन राहगीरों, छात्र-छात्राओं के लिए दुर्घटना का कारण बन रहा है। स्कूल लगने और छूटने के समय कई युवक स्टंट दिखाते हुए चलते हैं जो कभी उनके स्वयं के लिए तो कभी दूसरों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बुधवार की सुबह 10.30 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली एक छात्र को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बता दे कि बाइक सवार युवकों ने बच्ची को उठाकर पहले उसके घर ले जाकर परिजनों को खबर की, इसके बाद परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों ने बताया कि पहली कक्षा में पढने वाली राधिका नंदा अपनी बहन कीर्ति नंदा निवासी राजराजेश्वरी वार्ड के साथ कबीर चैक के पास स्थित मेन ब्रांच स्कूल जाने के लिए पैदल निकली थी। किले के पास बाइक सवार युवकों ने 5 साल की राधिका को टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।