जबलपुरमध्य प्रदेश

पश्चिम से टिकट मांग रहे अभिलाष को उत्तर मध्य से मिला मौका , सिहोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बड़कड़े और जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर के बीच होगा मुकाबला

विधानसभा चुनाव 2023 - भाजपा की पांचवी सूची

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी कर दी गई। जिसमें जबलपुर उत्तर मध्य से भाजपा नेता अभिलाष पांडे को टिकट दी गई है। वहीं सिहोरा से जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बड़कड़े को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। भाजपा द्वारा पूर्व में 6 सीट घोषित कर दी गई थी। शेष दो सीटो के नाम की घोषणा आज कर दी गई। जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम अभिलाष पांडे का है। जो पश्चिम से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। सांसद राकेश सिंह को पश्चिम से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिलाष पांडे के नाराज होने की भी खबरें सामने आ रही थी। लेकिन अब भाजपा ने फिर चौंकाने वाला निर्णय करते हुए अभिलाष पांडे को उत्तर मध्य विधानसभा से मौका दिया है। वही सिहोरा में पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी तीन बार की विधायक नंदनी मरावी की टिकट काट सकती है। क्योंकि यहां से कांग्रेस द्वारा युवा चेहरा एकता ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में भाजपा द्वारा भी एक युवा चेहरा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े को मैदान में उतारा है।

यहां दिलचस्प होगा मुकाबला

संतोष बड़कड़े को टिकट मिलने के बाद एक दिलचस्प समीकरण भी सामने आया है जिसमें अब विधानसभा चुनाव में दो जिला पंचायत सदस्यों का मुकाबला देखने को मिलेगा। एक ओर जहां कांग्रेस की सिहोरा से प्रत्याशी एकता ठाकुर जिला पंचायत सदस्य हैं वहीं भाजपा ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बड़कड़े को मौका दिया है दोनों ही युवा चेहरे हैं ।

कौन कितना रखेगा धैर्य

उत्तर मध्य से चौंकाने वाले नाम की घोषणा के साथ ही अब यह सवाल उठने लगा है कि राजनीति के बदले हुए समीकरणों में मध्य से टिकट मांगने वाले आधा दर्जन से अधिक दावेदार कितना धैर्य रखते हैं। क्योंकि पिछले चुनाव में भाजपा को यहां से निर्दलीय प्रत्याशियों के चलते हर का सामना करना पड़ा था और इस बार टिकट के दावेदारों की संख्या पिछली बार से कहीं अधिक है। जिसमें कई बड़े नाम शामिल है ऐसे में आने वाले दो से तीन दिन भाजपा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।

Related Articles

Back to top button