जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजनराज्य

आमिर खान ने एक्टिंग से लिया रिटायरमेंट? दिया हिंट, बोले- अब 15 साल मैं…

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

9 अगस्त का दिन आमिर खान और उनके परिवार के लिए बेहद खास था. वो इसलिए, क्योंकि आमिर द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गई. इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (धनंजय यशवंत चंद्रचूड़) संग आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने बातचीत की. बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग इसलिए करवाई गई, क्योंकि ये जेंडर सेंसीटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा थी. इसमें शीर्ष अदालत के कई जजेज ने भाग लिया था.

आमिर ने एक्टिंग से लिया रिटायरमेंट
इस दौरान आमिर खान ने कहा- ‘लापता लेडीज’ को मैंने क्यों प्रोड्यूस किया? मैंने कोविड-19 के दौरान रिएलाइज किया कि शायद प्रोडक्शन ही मेरे करियर का अंत हो सकता है. मैं उस समय 56 का था. अब मेरी उम्र बढ़ गई है, इन सालों में. शायद मेरे पास 15 साल और बचे हैं, जहां मैं अपना काम दिखा सकता हूं. इस देश ने, सोसायटी ने और इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैंने सोचा है कि मैं साल में एक फिल्म करूंगा, लेकिन वो भी बतौर प्रोड्यूसर. मैं उन सभी कहानियों को दिखा सकता हूं, जिनमें मुझे दम लगता है.

आमिर के लिए कहा जाता है कि वो लोगों को वही फिल्में दिखाते हैं, जिनमें एक स्ट्रॉन्ग मैसेज छिपा हो. आमिर ने कहा- मैं नई आवाजों और कहानियों को मौका देना चाहता हूं. प्रोडक्शन की मदद से मैं नए राइटर्स, डायरेक्टर्स और हर उस शख्स को मौका दे सकता हूं जो इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा है. डायरेक्शन में ‘लापता लेडीज’ मेरा पहला कदम है. मैं इस तरह के टैलेंट को आगे बढ़ाना चाहता हूं और सोच रहा हूं कि साल में 45 फिल्में प्रोड्यूस करने लगूं. इस तरह की और फिल्में हमें बनानी चाहिए और देखनी भी चाहिए.

किरण राव ने कहा- फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी की एक स्क्रिप्ट से ली गई है. आमिर ने साल 2020 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में भाग लिया था. वहां, इन्होंने ये कहानी सुनी और हम लोगों ने इस फिल्म के राइट्स खरीदने का सोचा. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत तेजी से हम लोग बदलाव देख रहे हैं. जितना हो सकेगा, हम इस तरह की और कहानियां दिखाने की कोशिश जरूर करेंगे. बता दें कि ‘लापता लेडीज’ ओटीटी प्लेटफर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ऑडियन्स से बहुत प्यार मिला था. पर इससे पहले थिएटर्स में ये आई थी. लोगों ने काफी पसंद किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button