AAJ KA RASHI FAL:- धनु राशि वाले विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं सावधान रहें
दिन मंगलवार
मेष वाणी और व्यवहार में संयम बनाए रखें नए मित्र बनेंगे
वृषभ बिना मांगे सलाह देने से बचें मृदुभाषी बनी
मिथुन व्यर्थ की चिंता से बचें बेवजह उलझन में ना पड़े
कर्क लेनदेन के मामले में सोच विचार कर आगे बढ़े मन में चल रही उलझन को बात करके ही सुलझा सकते हैं
सिंह किसी नए कार्य के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है वाहन चलाते समय सावधानी अवश्य बरतें
कन्या विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखें मेहनत से सफलता अवश्य मिलेगी
तुला आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है जीवन साथी के साथ चल रही अनुबंध दूर होगी
वृश्चिक अधिकारी आपकी अच्छी सूझबूझ का स्वागत करेंगे
धनु विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं सावधान रहें
मकर शारीरिक और मानसिक श्रम रहेगा तनाव से बचें
कुंभ व्यवसाय में चल रही पुरानी डील पूरी हो सकती है मित्रों का सहयोग मिलेगा
मीन भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं वाणी में संयम बनाए रखें धन लाभ होगा