जबलपुरमध्य प्रदेश
मदन महल में ट्रेन से टकराया युवक,मृतक अज्ञात. जीआरपी पड़ताल में जुटी
जबलपुर यश भारत/
बीती रात मदन महल रेलवे स्टेशन मैं उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक अज्ञात युवक दौड़ते हुए आया और ट्रेन से टकरा गया युवक के इस दुर्घटना में सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया/
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना की जानकारी डिप्टी एसएस के मेमो प्राप्त होने के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मेडिकल अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है मृतक की जेब से जिओ कंपनी का एक मोबाइल बंद हालत मिला हुआ है मृतक स्थानीय प्रतीत हो रहा है जीआरपी द्वारा उसके वारसानो की पतासाजी की जा रही है/