गाय को बचाने के चक्कर में शराब से भरा ट्रक पलटा : बाल बाल बचा चालक
सागर| जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत एक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें एक शराब से भरा ट्रक पलट गया, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है हां आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है|
यश भारत को मिली जानकारी के अनुसार शराब से भरा कंटेनर क्रमांक MP 09 HH 5591 जो शराब लेकर सागर जा रहा था, तभी राहतगढ़ थाना अंतर्गत गाजीखेड़ा गांव में पटाझोरा के पास कंटेनर एक गाय को बचाने के चक्कर में एक बिजली के खंभे को तोड़ते हुए पलट गया, कंटेनर ड्राइवर को चोटे आई हैं वहीं, कंटेनर पलटने की जानकारी मिलते ही शराब प्रेमियों का जमावड़ा लग गया|
और सभी बच्चे, बूढ़े, जवान, कंटेनर से रिश्ते हुए शराब को भरते नजर आए, जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में करते हुए कंटेनर चालक घायल बबलू पिता इंदल राजपूत उम्र 30 साल निवासी सुल्तानपुर रायसेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर उसका इलाज जारी है, वही कंटेनर चालक ने बताया कि गाय को बचाने के चक्कर मैं यह हादसा हुआ है|