सिपाही की बेटी करेगी कलेक्टरी
जबलपुर यश भारत। बीती शाम यूपीएससी के परिणामों का पिटारा खुला तो उसमें से निकलकर सफलता की ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आईं कि देखने-सुनने वाले हैरत में पड़ गए। इन्हीं कहानियों के बीच से एक खास कहानी बन कर सामने आई जबलपुर की बिटिया शिवानी तिवारी की ,जिन्हें पढ़कर आप खुद ब खुद हौसलों से भर उठेंगे। आरक्षक सतीश की बेटी शिवानी जिसने पूरे शहर को बता दिया कि मेहनत और जिद के आगे कोई भी चीज ऐसी नहीं है जिसे आप पा न सकें।यूपीएससी में 239 रैंक हासिल करने वाली शिवानी ने एक हफ्ते पहले इसरो की नौकरी में दस्तक दी ही थी की उसकी इस नौकरी में और भी चार चांद तब लग गए जब शाम को परिणाम आते ही उसका चयन यूपीएससी की परीक्षा में हो गया।

यूपीएससी की परीक्षा शिवानी ने दूसरी बार दी है । शाम को जैसे ही परिणाम सामने आए अपनी बिटिया का नाम सूची में देखकर पूरा परिवार भाव विभोर हो गया और चारों तरफ अचानक खुशियों का वातावरण बन गया। बधाईयों के ताते लग गए। शिवानी हैदराबाद में जहां इसरो में अपनी अभी सेवाएं दे रही है परीक्षा परिणाम देखकर अभीभूत हो गई और उसके ऑफिस कार्यालय में कार्यरत लोगों को जब शिवानी के चयन की सूचना मिली तो उन्होंने शिवानी को ढेर सारी बधाइयां दी। यह महज संयोग ही है जब जब एक प्रतिभाशाली छात्र की एक महीने में दो दो बार अच्छी बेहतर नौकरी लगे?। इसरो की भी नौकरी महत्वपूर्ण होती है परंतु हिंदुस्तान की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी मानी गई है।

यश भारत ने जब उससे हैदराबाद से टेलीफोन पर चर्चा की तो शिवानी ने बताया कि माता पिता हमेशा मेरे को प्रोत्साहित करते थे और कहते थे पढ़ाई लिखाई में हमेशा अच्छे अव्वल नंबर से आओ और कोई अच्छी नौकरी पाओ। माता पिता के मार्गदर्शन में सेंट अलायासिस रिमझा में पढ़ाई की , उसके बाद माता गुजरी कालेज से ग्रेजुएशन करके यूपीएससी की तैयारी करती रही। शिवानी ने बताया कि ” मेरा यह यूपीएससी का दूसरा अटैंम्पट था मै बहुत ज्यादा खुश हूं मैऐ शुरू से ही सेल्फ स्टडी की है। पापा ने प्रेरित किया। पुलिस में होने के कारण हमेशा से ही जनता से जुड़े रहे। पिछली बार सफल नहीं हो पाने से थोड़ा डिप्रेशन में आ गई थी, क्योंकि बचपन से कभी हार नहीं देखी थी। फिर सोचा कि चाहे कुछ भी हो जाए अब परीक्षा पास करनी है। शिवानी के पिता के साथ-साथ मां सरिता ने भी हमेशा सहयोग किया। विदित हो कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 परीक्षा के अंतिम परिणाम में शिवानी तिवारी ने 294 रैंक प्राप्त किया है। शिवानी तिवारी के पिता सतीश तिवारी थाना विजय नगर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।