उमाघाट में डूबने से बालक की मौत

जबलपुर यश भारत। गोहलपुर क्षेत्र का रहने वाला दस साल का बालक अपनी कुछ और साथियों के साथ नहाने के लिए गौरी घाट के उमाघाट गया था जहां पर उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर गौरी घाट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरु की। कुछ समय बाद ही उसका शव मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना सोमवार डूब दोपहर करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। साथियों से पूछताछ करने के उपरांत मृतक की शिनाख्त गोहलपुर के रहने वाले जीशान खान के रूप में हुई। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी और सूचना मिलने के बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। घटना के कारण कुछ देर के लिए गौरी घाट उमा घाट में अपरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था और लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।