डीईओ घनश्याम सोनी का लगातार स्कूलों का निरीक्षण जारी: बच्चों से कहा खूब मन लगाकर पढ़ो, शिक्षकों को हिदायत परिणाम अच्छे नहीं आए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे
उदासीनता बरतने पर तीन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया

जबलपुर यशभारत। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा को देखते हुए स्कूलों का निरीक्षण लगातार तेज कर दिया है। गुरूवार को 4 स्कूल का निरीक्षण करते हुए डीईओ ने बच्चों को समझाया कि अब परीक्षा का कम समय बचा है इसलिए खूब पढ़े इधर शिक्षकों को हिदायत दी गई वह अच्छे से पढ़ाई कराए और उम्दा परिणाम लाने जी जान से जुट जाए। परिणाम अच्छे नहीं आने पर शिक्षक कार्रवाई का सामना करने तैयार रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा कार्य में उदासीनता बरतने पर तीन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया , दो शिक्षकों की एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई,एक शिक्षक पर परीनिंदा की कार्यवाही के साथ एक शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकने संयुक्त संचालक जबलपुर को प्रस्ताव भेजा गया। जिला शिक्षा का अधिकारी द्वारा गुरूवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेरीताल,शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तमरहाई, शासकीय हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल अधारताल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से बात करते हुए उन्हें परीक्षा में सफल होने का मार्गदर्शन देते हुए समय विभाजन कर अधिक से अधिक समय पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किय। .सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य गंभीरतापूर्वक करें, परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें, शिक्षक पूरे समय विद्यालयों उपस्थित रहे शतप्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे एवं विद्यालयवार कार्ययोजना अनुसार अध्यापन कराया जावे। सभी शिक्षक शेष रह गया पाठ्यक्रम अतिशीघ्र पूर्ण करें सभी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, कालखंडो का आयोजन किया जावे.सभी स्कूलों में पाठ्यक्रमानुसार दिनांकवार विषयवार कार्ययोजना अनिवार्य रूप से लगी हो. विषयवार कमजोर छात्रों का चिन्हांकन कर उन पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाए .आगामी दिवसों में उपरोक्त बिंदुओं पर किए गए प्रयासों , अकादमिक स्तर , परीक्षा परिणाम की निरंतर समीक्षा की जाएगी संतोषजनक परिणाम प्राप्त न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।