स्टेमफील्ड स्पोर्ट्स 2023 का रंगारंग अंदाज में भव्य शुभारंभ
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में पढ़कर विद्यार्थी बन रहे मजबूत: आशीष शुक्ला

जबलपुर ,यशभारत। स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर में आज मंगलवार से चार दिवसीय स्टेमफील्ड स्पोर्ट्स फेस्ट 2023 का रंगारंग अंदाज में भव्य शुभारंभ ब्रिगेडियर ललित शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यशभारत के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रारंभ में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर श्री शर्मा द्वारा खेल प्रसाल स्टेमफील्ड विजय नगर की छात्रा जानवी जाजू को दिया गया , जिसने खेल मशाल को प्रज्वलित किया। आयोजन में बैंड की प्रस्तुति एवं नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
महानगर की संस्कृति का प्रतिरूप दिखने वाली स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल आपके बच्चों को मजबूत बना रही है। मैं आशा करता हंू कि यहां पढऩे वाला हर विद्यार्थी अपना भविष्य संवारकर देश-विदेश में नाम रोशन करे। इस स्कूल में आपके बच्चों की जड़ें मजबूत हो रहीं हैं। ये सारी बातें यशभारत के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के दौरान कहीं।
इन विधाओं में बच्चों ने पेश कीं आकर्षक प्रस्तुतियां
स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन आज प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं के द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य एवं रेस शामिल थे। नन्हे मुन्ने द्वारा , रोबोट रेस, जेलीफिश रेस, फ्रॉग रेस भीम के लड्डू ,एरोप्लेन रेस जलेबी रेस एवं, ब्राज़ील डांस , ताइक्वांडो जैसे मजेदार खेल एवं रेस प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी अपनी भागीदारी दी । चार दिन तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता में स्कूल की नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के बच्चे अपनी प्रतिभाओं को सभी के सामने रखेंगे।
इस मौके पर अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं जिसमें सभी अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक आगे होकर हिस्सा लिया।
अभिभावकों के लिए भी आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं
इस दौरान अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिन में उन्होंने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी । पूरे कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था ।
ब्रिगेडियर शर्मा ने स्कूल की व्यवस्था का सराहा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने कहा की वो संस्था के छात्र एवं विद्यालय की व्यवस्था से अत्यंत प्रभावित है । उन्होंने संस्था के संचालक पर्व जायसवाल की सराहना करते हुए कहा की जबलपुर क्षेत्र में इतना सर्व सुविधा संपन्न विद्यालय और सकारात्मक वातावरण वाकई सराहनीय है ।
संचालक ने बच्चों की प्रस्तुतियों पर थप थपाईपीठ
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेम फील्ड संस्था के चेयरपर्सन मधु जयसवाल, स्टेम फील्ड संस्था के संचालक पर्व जयसवाल, स्टेम फील्ड संस्था के डायरेक्टर सुप्रिया जायसवाल, स्टेमफील्ड विजय नगर एवं स्टेमफील्ड बलदेव बाग की प्रधानाचार्या मनमीत कोहली एवं रजनी घई उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक पर्व जायसवाल ने सभी छात्र-छात्राओं के आकर्षक प्रस्तुतियों के लिए उनकी सराहना की एवं अभिभावकों तथा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने के लिए स्टेम फील्ड के शिक्षकों एवं स्टाफ का भी धन्यवाद दिया । इस अवसर पर स्टेम फील्ड विजयनगर की प्रधानाचार्या मनमीत कोहली द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई ।