इंदौरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां हटाने के निर्देश, हाई कोर्ट ने फेसबुक, यू-ट्यूब और एक्स को भेजा नोटिस

जबलपुर यश भारत – एमपी हाई कोर्ट ने बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कई मीडिया संस्थानों, फेसबुक मेटा, यू-ट्यूब गूगल के सीईओ को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश के जरिए इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के फेसबुक, यू-ट्यूब और एक्स को निर्देश दिया है कि बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां तत्काल हटाएं। दरअसल, आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर पूर्व विधायक आरडी प्रजापति व अन्य द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने को चुनौती देते हुए उनके शिष्य रंजीत सिंह पटैल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण विभाग के सचिव, महाकवरेज न्यूज एमपी के चीफ एडिटर, लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्ली के चीफ एडिटर, प्रभात खबर कोलकाता के चीफ एडिटर, जनता वाणी के चीफ एडिटर, यू-ट्यूब गूगल के सीईओ, फेसबुक मेटा हैदराबाद के सीईओ, एक्स के कम्युनिकेशन सीईओ और पूर्व विधायक आरडी प्रजापति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी, 2024 को होगी।

Related Articles

Back to top button