जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जीआरपी ने स्टेशन में पकड़ा 9 लाख का सोना

 

8 3
जबलपुर यशभारत।बीती रात मदन महल जीआरपी को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्लेटफार्म में खड़ा एक युवक गाडरवारा जाने के लिए ओवरनाइट ट्रेन का इंतजार कर रहा था ।
जीआरपी ने जब युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ देखा तो उसकी तलाशी ली गई जिसके पास से 9 लाख कीमती का सोने का बिस्किट मिला उक्त कार्रवाई रेल एसपी सिमाला प्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी एवं डीएसपी लोकेश मार्को के निर्देशन पर जीआरपी द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई।इस संबंध में मदन महल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा का रहने वाला कंछेदी लाल बीती रात प्लेटफार्म नंबर 1 में गाडरवारा जाने के लिए खड़ा हुआ था जब उसको संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ देखा तो मदन महल जीआरपी आरपी टीम के विनोद तिवारी मनीष शर्मा अमित उईके मौके पर पहुंचे जहां उसकी तलाशी लेने पर सोने का बिस्किट मिला पूछताछ करने पर कोई भी कागजात नहीं मिलने पर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

Related Articles

Back to top button