टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर गुरुवार सुबह असम पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल उनके घर मौजूद है। फिलहाल असम पुलिस यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी के घर पुलिस रेड की खबर के बाद उनके घर पर बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया। इस दौरान समर्थकों ने भाजपा सरकार पर दबाव बनाने के आरोप लगाए। करीब 2 घंटे से असम पुलिस शाश्वत सिंह बुंदेला से उनके घर पर बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला नजर नहीं आए। फिलहाल पुलिस और शाश्वत सिंह बुंदेला के बीच पूछताछ चल रही है। इस दौरान उनके घर पर समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
फ्रॉड का बताया जा रहा मामला
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला का असम में कोई फ्रॉड का मामला है। इस मामले में न्यायालय ने आदेश जारी किए हैं। इसी सिलसिले में असम से चार सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए उनके घर आई है। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि किस बात को लेकर धोखाधड़ी की गई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस के सहयोग में वह कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर आए हैं।