जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बिल्डिंग से गिरे मजदूर की मौत: पुट्टी का कर रहा था काम
जबलपुर यश भारत| ग्वारीघाट थाना अंतर्गत भीम नगर में बिल्डिंग में पुट्टी का काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई लोगों ने जैसे ही मजदूर को जमीन पर लहू से लथपथ पड़ा हुआ देखा तो आवक रह गए जिसके सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की पूरन बेन 21 वर्ष गोरखपुर का निवासी था और अधारताल के भीम नगर में एक बिल्डिंग में पुट्टी का कार्य कर रहा था तभी सीढ़ी से पैर फिसल जाने के कारण बिल्डिंग से गिरे मजदूर की मौत हो गई है मामले की बारीकी से पड़ताल जारी है।