शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निकला पुलिस का फ्लैग मार्च, चुनाव निष्पक्ष कराने हम प्रतिबद्ध- टी के विद्यार्थी
आज सुबह से ही शहर में चुनावी सरगामी का माहौल तेज रहा क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा सुबह 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके आचार संहिता लागू कर दी गई जिसके बाद शहर में मतदान की तारीख भी निर्धारित कर दी गई इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के मार्गदर्शन में जबलपुर पुलिस द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि शहर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है चुनाव निष्पक्ष आयोजित किए जाएं इसके लिए पुलिस प्रारंभ से ही प्रतिबद्ध है जिसको लेकर अगर कोई भी व्यक्ति धनबल और बाहुबल से इस प्रक्रिया को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसी श्रृंखला में आज कोतवाली, गोहलपुर, ओमती, हनुमान ताल और देहात के क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है