देश

आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा 

Spread the love

आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा जी हाँ हाल ही में महाराष्‍ट्र में इस साल मिले डेंगू और मलेरिया का मच रहा है कहर अभी कुल मामलों में से 33 फीसदी डेंगू और 41 फीसदी मलेरिया के मामले मुंबई में सामने आये हैं। जी हाँ मच्छर न तो लोगों को दिन में नींद लेने दे रहे हैं न तो रात में चैन है। आप तो जानते ही है की मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया और डेंगू लोगों को खूब सता रही हैं। लोगो काफी इस बीमारियों से परेशान हो रहे है। चलिए जानते है की किस प्रकार बचा जा सकता है और ये लोगों को किस तरह प्रभावित कर रहा है। जाने

आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा 

download 2023 09 29T150903.661
आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा

आपको बता दे की 10 हजार से अधिक मामले मलेरिया 

इनमें से 10 हजार से अधिक मामले मलेरिया के हैं तो करीब साढ़े नौ हजार मरीज डेंगू के रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई में इस वर्ष मॉनसून शुरू होने के बाद मच्छर जनित बीमारियों से ग्रसित होने वाले आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है। उतना पहले नहीं देखा गया है। वैसे इस वर्ष बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्टिंग यूनिट्स को बढ़ा दी है, जिससे अधिक मामलों का पता चल रहा है, लेकिन जिस गति से प्रभावितों की संख्या बढ़ रही है, वह चिंताजनक भी बताया जा रहा है। तो वहीं एक ओर बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 900 को पार हो चूका है।

028cd252 7de0 4e99 9a55 c2b4cad08220
आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा

डेंगू सबसे ज्यादा मौसम में गर्मी और नमी के बढ़ने का कारण 

जी हाँ आपको बता दें की डेंगू मानसून आये दिन अद्ल बदल हो रहा है साथ ही मौसम में गर्मी और नमी के बढ़ने की वजह से तेजी से फैल रहा है क्योंकि यह माहौल डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है, जिसमें वह तेजी से पनपता लगता है इसलिए डेंगू काफी तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते जिन जिलों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उनके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। चलिए देख लेते हैं कि डेंगू के कौन -कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सिर दर्द, जी मिचलाना और जोड़ों में दर्द इसके शुरुआती लक्षण बताये जा रहे हैं।

dengue fever in hindi
आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा

डेंगू से बचने के जानिए ये है उपाय 

डेंगू में बुखार 104 फारेनहाइट होता है साथ ही आंखों में दर्द, उल्टी के साथ अगर गंभीर डेंगू है तो पेट में दर्द, लगातार उल्टी होना, सांस लेने में दिक्कत, नाक से खून आना, थकान, बेचैनी, प्यास लगना और कमजोरी महसूस होती है।

आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा 

images 95
आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा

अब जानिएकी किस प्रकार आप डेंगू से बच सकते है। जी हाँ, डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास पानी न इकट्ठा न होने दें और मच्छरों से दूरी बनाएं रखें। साथ ही मच्छरों के लिए घर में सेफ्टी रखे ताकि घर के अंदर मच्छर न आये साथ ही जैसे ही इनमें से कोई लक्षण नजर आए तो डॉक्टर से संपर्क करें और अगर स्थिति कंट्रोल न हो तो तुरंत अस्पताल जाएं।

यह भी पढ़े :- 

तगड़ा और भड़कता इंजन मिलेगा अब Honda Hornet 2.0 की इस बाइक में, लक्ज़री फीचर्स  के साथ बस इतनी कीमत में 

जबलपुर मेडिकल अस्पताल हॉस्टल में नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई: मलेरिया-डेंगू दवा छिड़काव करने पहुंचे थे

आये दिन बढ़ रहा है डेंगू-मलेरिया का कहर, जानिए कैसे  बचाये अपने परिवार के साथ स्वयं की रक्षा 

Related Articles

Back to top button
Join WhatsApp Group!