जबलपुरमध्य प्रदेश
हनुमानताल में चाकूबाजी : आधी रात युवक को रास्ते में रोककर दबंगों ने चाकू से किया लहूलुहान
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत देर रात बाइक सवार को रोककर दो युवक रंगदारी बताते हुए डंडा ठोकने लगे। जब युवक ने मना किया तो गाली गलौच कर, चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार मोहम्मद समीर उम्र 18 वर्ष निवासी पचकुईया ने पुलिस को बताया कि वह आटो रिपेयर का काम करता है। देर रात लगभग 2.30 बजे उसका भाई जावेद एवं दोस्त तौसीफ मोटर सायकल से मदार छल्ला जा रहे थे, तभी मदार छल्ला के पास रास्ते में इब्राहिम मिला जो उसकी गाड़ी में डंडी ठोकने लगा, उसने डंडी ठोकने से मना किया तो इब्राहिम ने गाली गलौज करते हुये चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।