मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार घोषित करने से पहले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के तीन बडे़ नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया है।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह अलवर हैं। जबकि ओडिशा के सांसद सप्तागिरी उल्का और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सदस्य बनाया गया था। अब एमपी के तीन और नेता शामिल करने के बाद कमेटी में 6 सदस्य हो गए हैं।