हनुमानताल में शाहिद-साहब का आतंक: युवक के सीने में चढ़कर लात-घूसों से पीटा
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल क्षेत्र में निगरानीशुदा बदमाश शाहिद और साहब का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है। पुरानी रंजिश पर एक युवक पर दोनों आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। दोस्त के साथ खड़े युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर आरोपी फरार हो गए।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि राजा चौक में रहने वाले जुबेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की बीती रात वह घर के पास ही दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी वक्त वहीं शाहिद और साहब जी पंहुचे और बिना किसी बात के ही जुबेर को गालियां देने लगे। जुबेर थोड़ी देर तक तो कुछ नहीं बोला,लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढऩे लगी तो उन दोनों को हद में रहने की नसीहत देते हुए वहां से जाने लगा। यह बात शाहिद और साहब को इतनी नागवार गुजरी कि उन दोनों ने कॉलर पकड़कर पहले तो जुबेर को हाथ घूसों से पीटा फिर जेब से कोई नुकीली चीज निकालकर उस पर हमला कर दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने जब बीच बचाव किया बादमाशों ने उनको भी जान से मारने की धमकी दी। बताता जा रहा है कि साहिब और शाहिद अक्सर मोहल्ले के लोगों को डराते धमकाते हैं। जिनसे लगभग सभी लोग बहुत त्रस्त हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दी है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को दबोचा जा सके।