जबलपुर में खप रहा लाखों का चंदन, गैंग के गुर्गे हरियाली को कर रहे नेस्तनाबूत
– टीएफआरआई, एसएफआरआई में चंदन के पेड़ काटे जाने का मामला, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। गौर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान टीएफआरआई, परिसर चंदन के 10 पेड़ों को काटकर फरार हुए तस्करों की तलाश जारी है। तो वहीं, एसएफआर आई में भी चंदन तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना फरार है। जबकि दोनों ही संस्थानों में 3 दर्जन से अधिक सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। लेकिन उसके बाद भी चंदन तस्कर गैंग के गुर्गों का दबदबा है। जो आराम से बेसकीमती लकड़ी काटकर गोल हो गए। पुलिस की मानें तो गार्ड के बयान दर्ज किए जा रहे है। गुर्गें भूमिगत है। जिनकी पहचान की जा रही है।
जबलपुर में बेसकीमती चंदन की लकड़ी का धड़ल्ले से व्यापार किया जा रहा है। जिसकी डीलिंग भेड़ाघाट में होती है। पुलिस और फॉरेस्ट लगातार फुटेज भी तलाश भी कर रहे है। लेकिन अभी तक आरोपियों का कहीं कोई सुराग नहीं है।
जानकारी अनुसार टीएफआर आई संपत्ति अधिकारी राज कुमार ने बताया कि टीएफआरआई कैंपस में लगे हुए चंदन के 10 पेड़ों को काटा गया है। जिसको लेकर यहां तैनात 23 गार्डों से पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे है कि तस्कर आसपास के गांवों के स्थानीय निवासी है, जिन्हें जंगल की पूरी जानकारी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही वन अनुसंधान संस्थान के कैंपस से भी चंदन के पांच पेड़ों को काटा गया था। जिसके आरोपी भी फरार है। इसी प्रकार शहपुरा में भी वन विभाग ने कार्रवाई कर विगत दिनों 200 किलो चंदन की लकड़ी पकड़ी थी। जिसमें तीन आरेापियों को दबोच लिया गया था। फॉरेस्ट और पुलिस की टीमें तस्करों को दबोचने प्रयासरत है।