विश्व स्तनपान सप्ताह: बच्चे के लिए मां का दूध अमृत: डॉ. आशा तिवारी
जबलपुर, यशभारत। नवजात शिशुओं के बेहतर जीवन के लिए मां को अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराने पर ही ध्यान देना चाहिए। गाय-बकरी के दूध के सेवन से बच्चें को बचाया जाना चाहिए। 6 माह तक बच्चों को मां का दूध मिलने से उनके बीमार होने की संभावना कम होती है। यह बात शिशुरोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशा तिवारी ने आज मेडिकल कॉलेज में मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर कही।
विश्व स्तनपान सप्ताह की तैयारी मेडिल कॉलेज में व्यापक रूप से की गई नवजात शिशु के बच्चों की मांं के लिए सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कराया जाएगा। डॉ. आशा तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जा रहा है। पोस्टर मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने बनाए है। जो बेहतर पोस्टर होगा उसे मेडिकल कॉलेज डीन के डॉ. प्रदीप कसार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
डॉ. श्रीमति तिवारी ने आगे बताया कि स्थानीय भाषाओं को ध्यान में रखते हुए जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे। मालूम हो कि विश्व स्तनपान सप्ताह 01 से 07 अगस्त तक मनाया जाना है, इस अवसर पर स्तनपान को बढ़ावा देने तथा शिशुओं एवं बच्चों, कुपोषण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत मेडिकल कॉलेज जबलपुर में शिशु विभाग द्वारा पोस्टर-नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।