मकान मालिक ने पकड़ा किराएदार का हाथ, बोला- चांद पर ले जाऊंगा, विरोध करने पर मोहल्ले में बांट दिया मोबाइल नंबर
घर में अकेली विवाहिता को देखकर मकान मालिक की नीयत खराब हो गई। कमरे में पहुंचे मकान मालिक ने महिला का हाथ पकड़ लिया और बोला चांद पर ले जाऊंगा। विवाहित ने विरोध किया तो उसे दो दिन में मकान खाली करने की धमकी दे दी। इतना ही नहीं महिला को बदनाम करने उसका मोबाइल नंबर मोहल्ले में बांट दिया।
लोग महिला को कॉल कर परेशान करने लगे। घटना सिरोल ब्लॉक-C हुरावली की है। बदनामी के डर के चलते महिला चुप रही तो पड़ोसी ने भी मकान मालिक के कहने पर उससे छेड़छाड़ की। जिस पर उसे सिरोल थाने में शिकायत करने पर विवश होना पड़ा है।
सिरोल के हुरावली स्थित ब्लॉक-C निवासी 29 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) ने शिकायत की है कि वह मोनू शर्मा के मकान में किराए से रहती है। कुछ दिन पहले वह घर पर अकेली थी तो मकान मालिक उसके कमरे में आया और गलत हरकत करने लगा। मकान मालिक ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। जब उसने विरोध किया तो वह धमकी देकर चला गया। इसके बाद मकान मालिक ने पड़ोस में रहने वाले वीरेन्द्र कुमार को घटना की जानकारी दी तो पड़ोसी ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। इतना सब वह इसलिए सहती रही कि उसे खुद की बदनामी का डर था।
बांट दिया नंबर आने लगे फोन
- पर हद तो तब हो गई जब आरोपी मकान मालिक ने उसका मोबाइल नंबर मोहल्ले में बांट दिया। इसके बाद उसके पास लोगों के कॉल आने लगे। परेशान महिला ने आखिर में थाने जाकर शिकायत करने की ठान ली। शुक्रवार को महिला सिरोल थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मकान मालिक मोनू शर्मा, वीरेन्द्र कुमार और राजाराम शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।