महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला : 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर । महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले मामले पर मदनमहल पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार हुए आरोपियों पर ब्लेकमेलिंग, हिन्दूवादी संगठन और फर्जी पत्रकार की धौस दिखाकर वसूली करने का आरोप है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मदनमहल थाने में महिला ने ब्लैकमेलिंग गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। महिला ने बताया था कि आरोपी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक लाख रुपए मांग कर रहे थे। पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कल अर्पित ठाकुर, रवि बेन, जेपी सिंह, शैलेंद्र गौतम, पंकज गुप्ता, संतोष जैन सहित अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करना, धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, 4 आरोपियों पंकज उर्फ अरुण गुप्ता, विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, संतोष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आज गिरोह के पांच सदस्यों को उनके घर से दबोच लिया।
ये हुए गिरफ्तार
1 – अंकित श्रीवास्तव निवासी लमती, विजयनगर
2- बादल पटैल निवासी बिलपुरा, रांझी
3- कोमल पटैल निवासी जसूजा सिटी, धन्वंतरी नगर
4- बबला उर्फ दिलीप थोरात निवासी लालमाटी, घमापुर
5- प्रेम सिंह लोधी ग्राम लूटी, थाना शहपुरा