मध्य प्रदेश

जेल में बैरक की दीवार गिरी, 21 बंदी घायल दाे की हालत गंभीर

भिंड भिंड जेल में आज सुबह बड़ा हादसा हाे गया। जेल के जर्जर भवन की बैरक की दीवार ढहने से 21 बंदी घायल हाे गए, जिसमें से दाे की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी एवं आरआइ माैके पर पहुंच गए और घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हैरत की बात यह है कि जेल परिसर में रहते हुए भी जेलर तब पहुंचे जब एसपी एवं आरआइ वहां पहुंचकर पूरा मामला संभाल चुके थे। जेल में बंद अन्य बंदियाें काे दूसरी बैरकाें में शिफ्ट कर दिया गया है।

भिंंड जेल में बैरक नंबर सात के बंदियाें ने सुबह 5.20 बजे जेल प्रहरी काे सूचना दी कि बैरक का प्लास्टर गिर रहा है, दीवार गिर सकती है। इसी दाैरान बैरक की दीवार गिरना शुरू हाे गई। प्रहरी एवं अन्य जवानाें ने वहां से बंदियाें काे निकालना शुरू किया, लेकिन तब तक दीवार गिर गई। इस हादसे में 21 बंदियाें काे काफी चाेटे आई हैं, जिसमें से राेहित सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह भदाैरिया निवासी खडेरी का पुरा अटेल व उदय पुत्र कप्तान सिंह निवासी चादनी खाेड़ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जाता है कि बैरक नंबर सात के अलावा बैरक नंबर दाे भी क्षतिग्रस्त हुई है। खास बात यह है कि जेल परिसर में निवास हाेने के बाद भी जेलर ओपी पांडे तुरंत घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। एसपी मनाेज कुमार एवं आरआइ रजनी गुर्जर ने जब घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे हालात काे संभाल लिया, तब जेलर माैके पर पहुंचे। गाैरतलब है कि भिंड जेल में आठ बैरक हैं, लेकिन यह भवन बहुत जर्जर हालत में है।

नहीं हुुआ नया भवन तैयारः जिला जेल का नया भवन 2018 में बनकर तैयार हाेना था, लेकिन यह भवन अब तक नहीं बना है। ऐसे में बंदियाें काे अब भी जर्जर हाे चुके जेल भवन में ही रखा जा रहा है। हादसे के बाद बाकी बंदियाें काे नई बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

बंदियाें के परिजनाें ने घेरा जेल परिसरः घटना की सूचना मिलते ही जेल के बाहर बंदियाें के परिजनाें के पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया। लाेग जेल काे घेरकर खड़े हाे गए हैं, उनका कहना है कि उनकाे उनके बंदियाें से मिलवाया जाए। पुलिस अधीक्षक, आरआइ माैके पर भीड़ काे संभालने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना में घायल हुए बंदीः इस हादसे में घनश्याम बाेहरे निवासी गाेविंद नगर, केशव शिवहरे निवासी गाेविंद नगर, ओमप्रकाश परमार निवासी अंबाह, गुड्डु उर्फ किशन कांत निवासी दबाेह, साेनू उर्फ शत्रुघन सिंह निवासी शिवाजी नगर भिंड, अर्जुन राजावत निवासी पसिया सेसाे थाना इटावा, अंकित लाेधी निवासी गुड़िया खेड़ा भिंड, राजीव ओझा निवासी बीटीआइ राेड महावीर नगर भिंड, आकाश जाटव निवासी गिरधारी पुर औरैया, बॉबी निवासी रतनपुर औरैया, दिलीप यादव निवासी गीता भवन चाैराहा भिंड, राहुल सिंह ताेमर निवासी भिंड, रमेश साेनी निवासी हनुमान बजरिया भिंड, बंटू भदाैरिया निवासी विजपुरी भिंड, महिपत सिंह निवासी ग्राम पुलावली थाना उमरी भिंड, छाेटू रावत निवासी पुरानी बस्ती भिलवार माेहल्ला, दशरथ भदाैरिया निवासी भिंड, राेहित भदाैरिया निवासी खाेड़ीपुरा भिंड, उदय सिंह निवासी जेल, शिवराज सिंह निवासी पुलावली भिंड, रामअवतार जाटव काे चाेटें आई हैं। यह सभी बंदी है, जाे बैरक नंबर सात व दाे में बंद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button