महिला के घर में घुसकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किया वायरल : पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को दबोचा
मदनमहल एवं थाना ग्वारीघाट में अपराध पंजीबद्ध,हिन्दू संगठन और क्राइम ब्रांच एवं पत्रकार बनकर एक साथ बोलते थे धाबा
जबलपुर,यशभारत। हिन्दू संगठन, क्राइम ब्रांच और फर्जी पत्रकार बनकर महिला के घर में जबरन घुसकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का सनसनीखेज मामला थाना मदनमहल में सामने आया है। इतना ही नहीं थाना ग्वारीघाट में भी उक्त आरोपियों ने ऑटो चालक को भी शिकार बनाकर घर में घुसकर रुपयों की मांग की और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने की धमकी देकर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए करीब 35 हजार रुपए की रकम लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कयास लगाए जा रहे है कि पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेगी। मामला गंभीर होने के चलते स्वयं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समूचे मामले की जांच पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं।
सोशल मीडिया में अपना आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद रोशनी ( परिवर्तित नाम) डरी सहमी हुई थी। लेकिन साहस कर उसने तीन-चार दिनों के बाद थाना मदनमहल पहुंची और थाना प्रभारी नीरज वर्मा को अपनी आप बीती बताई । जिसके बाद थाना प्रभारी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए उनके निर्देशन पर अपराध पंजीबद्ध किया। मामले में तत्परता दिखाते हुए समूचे मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
फ ल-फू ल रहा था ब्लैकमेलिंग का धंधा
जांच में यह बात सामने आई है कि फ र्जी पत्रकार बनकर इनके द्वारा बकायदा एक गिरोह की तरह षड्यंत्र कर, शिकार को फ साया जाता था इसके बाद शातिर गिरोह के सदस्य ब्लेकमेंलिंग कर, पैसे उगाहते थे।
और नाम आ सकते हैं सामने
मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा के अनुसार अभी तक 4 गिरफ्तारियां हुई हैं जिसमें पंकज उर्फ अरुण गुप्ता, विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, संतोष जैन की है। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि समूचे मामले की जांच अभी जारी है। जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य भी सामने आ सकते हैं।
फ ोन कॉल्स उगलेंगे राज
जानकारी के अनुसार आरोपियों के मोबाइल फ ोन में पीडि़तों की लंबी चौड़ी फेहरिस्त है। पुलिस इनके मोबाइल की भी सघनता से जांच कर रही है, वहंी इनके घरों में रखे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को भी खंगाला जा रहा है।