जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
गैस सिलेंडर में भड़की आग ने मचाया हड़कंप – हरदौल मंदिर के पीछे हादसा

जबलपुर,यशभारत। हरदौल मंदिर के पीछे गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब दाल बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी। इस दौरान परिजनों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रिक्शा चालक प्रदीप जैन की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था।
इस संबंध में पूर्व पार्षद दिलीप पटैल ने बताया कि रिक्शा चालक प्रदीप जैन घर पर दाल बना रहा था कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी जिस वजह से हादसा घटित हो गया। पूर्व पार्षद ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर प्रदीप की आर्थिक मदद करने की मांग भी की जाएगी।