जबलपुरमध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी: स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की गाइड लाइन जारी कर कलेक्टरों को अवगत कराया
जबलपुर, यशभारत। स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि सरकारी और निजी स्कूल शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही खुलेंगे। स्कूल में विद्यार्थी उसी शर्त पर आ पाएंगे जब अभिभावक इसकी लिखित में अनुमति देंंगे।
अभी ये निर्देश दिए गए है
- किसी भी स्थिति में क्लास में 50% से ज्यादा बच्चे मौजूद नहीं रहेंगे।
- जहां बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां सप्ताह में एक दिन छोटे-छोटे ग्रुप में क्लास लगाई जा सकती है।
- बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति जरूरी होगी।
- स्कूल में कोरोना से निपटने के लिए सभी तरह के तरीके जैसे सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का होना अनिवार्य।
- सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का 100% वैक्सीनेशन होना अनिवार्य।
- वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षक बच्चों को पढ़ा नहीं सकेंगे।
- बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के साथ ही अभिभावकों को सूचना देना अनिवार्य रहेगा।