*28 जून से 8 कोच लेकर जबलपुर और रानीकमलापति के बीच दौड़ेगी वंदे भारत* *चार स्टेशनों पर रहेगा ठहराव*
*28 जून से 8 कोच लेकर जबलपुर और रानीकमलापति के बीच दौड़ेगी वंदे भारत*
*चार स्टेशनों पर रहेगा ठहराव*
*रेलवे बोर्ड ने घोषित की समय सारणी*
जबलपुर यशभारत l जबलपुर और रानीकमलापति स्टेशनों के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित कर दी गई हैं। घोषित की गई अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा गाड़ी संख्या 20174/20173 जबलपुर – रानी कमलापति – जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की जाएगी l पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर – रानीकमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से जबलपुर स्टेशन से 06.00 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 06.55 बजे, पिपरिया 07.55 बजे, इटारसी 08.55 बजे, नर्मदापुरम 09.23 बजे और उसी दिन 10.35 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 20173 रानीकमलापति – जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से रानीकमलापति से 19.00 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 19.51 बजे, इटारसी 20.15 बजे, पिपरिया 21.15 बजे, नरसिंहपुर 22.15 बजे और उसी दिन 23.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी वंदे भारत का कोच कंपोजिशन 8 कोच का रहेगा l यात्रीगण रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी पता करके यात्रा सुनिश्चित करें ।