तस्करों का गिरोह कार में कर रहा था गांजा सप्लाई : पुलिस ने 3 को दबोचा
13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 35 हजार का गांजा सहित अल्टो कार जब्त
जबलपुर। गांजा तस्करों का गिरोह हर क्षेत्र में फैला है जो नशे का खुलेआम व्यापार कर चाँदी काट रहा है। जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार में सवार तस्करों के एक शातिर गिरोह को दबोचकर 13 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त कर, 3 आरोपियों को दबोच लिया।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवेध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 किलो 500 ग्राम गांजा के जब्त किया गया।
पुलिस को देखकर आरोपी हुआ फरार
थाना संजीवनीनगर में मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद रंग की आल्टो कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 सी.बी. 2057 लिखा है, में चार व्यक्ति बैठकर कछपुरा ब्रिज होकर आने वाले है जो गाड़ी की डिक्की में अत्याधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लाकर संजीवनीनगर क्षेत्र में किसी को बेचने की फि राक में है। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कछपुरा ब्रिज के नीचे दबिश देकर कार को रोक लिया। वाहन चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर शरद अवधवाल पिता चेतराम अवधवाल उम्र 55 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खेरमाई रोड नैनपुर थाना नैनपुर जिला मण्डला, रितिक पटेल पिता लोकराम पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलखरवा थाना भेड़ाघाट जिला जबलपुर एवं हनी अमेठिया पिता रामनारायण सिंह अमेठिया उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणगंज जिला मण्डला को दबोच लिया। वहीं भागने वाले साथी का आरोपियों ने मोनू साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी परसवाड़ा संजीवनी नगर बताया।
15 बंडलों में छुपा रखा था गांजा
शरद अवधलाल के एक नीले रंगे के ट्राली बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल, रितिक पटेल के काले रंग के पि_ू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 3 बंडल तथा हनी अमेठिया के काले रंग के पि_ू बैग में खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल तथा मोनू साहू की एक सफेद रंग की बोरी में खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल रखे मिले। सभी 15 बंडलों को खेलकर चैक करने पर 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपये मिला। पुलिस ने आरोपियों की कार क्रमंाक एमपी 20 सीबी 2057 को जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।