जबलपुरमध्य प्रदेश

एयरफोर्स की परीक्षा में गड़बड़झाला : आधारकार्ड की फर्जी आईडी बनवाकर परीक्षा केन्द्र में काम कर रहे थे 4 आरोपी

धोखाधडी का प्रकरण दर्ज, मामले की जाचं जारी, गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

जबलपुर। थाना तिलवारा अंतर्गत एयरफोर्स परीक्षा के आयोजन में आधारकार्ड की फ र्जी आईडी बनवाकर परीक्षा केन्द्र में काम करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर गिरोह के 4 सदस्यों को अभिरक्षा में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। कयास लगाए जा रहे है कि उक्त गिरोह का बड़ा नेटवर्क है, लिहाजा पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी अनुसार शरद पाल उम्र 32 वर्ष निवासी घमापुर पानी की टंकी के पास सिद्धबाबा ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि वह जेबीएम आनलाईन सोल्यूशन सेन्टर प्रभारी है। 12 से 18 जुलाई 21 में आयोजित एयरफ ोर्स परीक्षा सरस्वती इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाज कॉलेज में होना था। वतसंदकव कम्पनी के द्वारा जेबीएम आनलाईन सोल्यूशन को एयरफ ोर्स की परीक्षा पारदर्शी तरीके से कराने का कान्ट्रेक्ट दिया गया है। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये उसके साथी जयप्रकाश यादव की पहचान के जितेन्द्र सिंह जाट निवासी मथुरा से होने से परीक्षा में व्यवस्था हेतु प्राईवेट लड़कों की मांग की गयी थी, जितेन्द्र सिंह द्वारा भूपेन्द्र , सोहन सिंह , धीरेन्द्र प्रताप सिंह को अपने साथ लाकर परीक्षा सेंटर में काम पर लगाया गया था। उक्त परीक्षा में वैरीफि केशन हेतु सभी कर्मचारियों से पहचान पत्र मांगा गया था। जितेन्द्र ंिसंह के द्वारा इन लोगों के आधारकार्ड परीक्षा के संबंध मे दिये गये थे। भूपेन्द्र सिंह एवं सोहन सिंह रजिस्ट्रशेन मैनेजर तथा जितेन्द्र्र सिंह टीसीए-1 जेएम धीरेन्द्र प्रताप सिंह का टीसीए जेएम-2 बनाया गया था । 12 को धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह जाट से आईडी मांगी गयी थी जो 13 जुलाई 21 को आधारकार्ड की छायाप्रति तथा फ ोटो दे दी गई।

आधारकार्ड से मिलान करने पर खुली पोल
जानकारी अनुसार आधारकार्ड में वतसंदकव कम्पनी के द्वारा इनकी आईडी मिसमैच होना पाई गयी। इनके द्वारा दिये गये आधारकार्ड की छायाप्रति की जांच करने पर फर्जी नाम-पता एवं फ ोटो एवं जानकारी पाई गयी । जितेन्द्र सिंह , भूपेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फर्जी तरीके से एयरफ ोर्स की परीक्षा में धोखाधड़ी करने के संबंध में आधारकार्ड की फ र्जी आईडी बनवाकर परीक्षा केन्द्र में काम पर लगाया था। जिनके द्वारा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं धोखाधड़ी की जा सकती थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया था।

मथुरा और प्रतापगढ़ के है आरोपी
मामले से पर्दा उठाने के लिए थाना प्रभारी तिलवारा गणेश तोमर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा आरोपी जितेन्द्र सिंह जाट पिता गोपाल सिंह उम्र 27 वर्ष , भूपेन्द्र सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष , सोहन सिंह पिता बृजेन्द्र ंिसह उम्र 27 वर्ष तीनों निवासी ग्राम नगला रोका पोस्ट पचवार महावन मथुरा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह पिता सूरपत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सराय महेश थाना पट्टी जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लेते हुए विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button