Traffic Route Change चलना हो जबलपुर तो ये खबर पढ़े- CM शिवराज सिंह के आने पर कुछ होगी इस प्रकार की व्यवस्था
Traffic Route Change:- चलना हो जबलपुर तो ये खबर पढ़े- CM शिवराज सिंह के आने पर कुछ होगी इस प्रकार की व्यवस्था जी हाँ, आज 10 जुन 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर आगमन प्रस्तावित हुआ है। इस एक दिन के प्रोग्राम के लिए कानून एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए व्हीआईपी के आगमन /प्रस्थान एवं अलग-अलग प्रोग्राम के दौरान यातायात डायवर्सन/पार्किंग व्यवस्था को निम्न रूप से तैयार किया गया है। आइये जानते है किस प्रकार की व्यवस्था की गयी है।
गैरीसन ग्राउण्ड प्रोग्राम के दौरान पार्किंग व्यवस्था
- नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेंगे उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क को जाएगी।
- आईजी ग्राउंड (सृजन चौक के पास)- दो/ चार पहिया वाहन सृजन चौक पार्किंग स्थल मीडिया पार्किग बनाई गयी है।
- आईजी ग्राउंड (पेंटीनाका के पास)- दो/ चार पहिया वाहन एवं बसों की पार्किंग की गयी है।
- आरसीएम ग्राउंड- सिहोरा, मझौली ,पनागर, पाटन, कटंगी से आने वाली बसे शहर के बाइपास मार्ग से होते हुुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुए आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।
- वेटनरी कॉलेज पार्किंग- कुण्डम, खमरिया, रांझी से आने वाली वाहनों की पार्किंग।
- व्ही.आई.पी. पार्किंग-सृजन चौक से यादगार चौक -माननीय सी.एम.महोदय का कारकेट, माननीय सांसद, महापौर, सृजन चौक से यादगार चौक तक पार्किंग।
- सेंट थॉमस स्कूल पार्किंग- अन्य दो/चार पहिया वाहनों की पार्किंग।
डायवर्सन की व्यवस्था
- 1-कार्यक्रम दौरान यादगार चौक, एम्पायर तिराहा, पेंटीनाका चौक, समन्वय चौक से किसी भी प्रकार के वाहन गैरिसन ग्राउण्ड सृजन चौक की ओर नही जा सकेंगे।
- कार्यक्रम दौरान कैरब्ज तिराहा, मण्डला क्रासिंग, गन चौक, बिरमानी पेट्रोल पंप चौक, सदर बाजार, रिज रोड से समस्त प्रकार के बड़े/मध्यम वाहनों का कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउण्ड की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
- मण्डला से आने वाली बसे एकता मार्केट वायपास से डायर्वट होकर अंधमूक होते हुए दीनदयाल बस स्टैड जाएंगी।
साथ ही यदि कोई डुमना एयरपोर्ट फ्लाईट से जाने वाले यात्रीगण समय से आधे घण्टे पूर्व एयरपोर्ट पहुॅचे, जिससे व्हीआईपी आगमन /प्रस्थान दौरान किसी प्रकार की दिक्क्त न हो संस्कारधानी वासियों से विनम्र अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू रूप से बनाने के लिए व्हीआईपी महोदय के आगमन /प्रस्थान एवं कार्यक्रम दौरान
यह भी पढ़े :-
Budget 150cc Bike धांसू फीचर्स और सबसे कम कीमत में बिक रही है यह बाइक जानिए क्या है डिटेल्स
जबलपुर में मोबाइल में बात करने से मना किया तो युवती ने लगा ली फांसी : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जबलपुर में युवक की हैवानियत: दो बच्चों की मां के साथ किया बलात्कार; आरोपी हिरासत में
Traffic Route Change चलना हो जबलपुर तो ये खबर पढ़े- CM शिवराज सिंह के आने पर कुछ होगी इस प्रकार की व्यवस्था