जबलपुरमध्य प्रदेश
बदमाशों ने वृद्धा को दबोचा, राहगीर दौड़े बचाने : शराब पार्टी के लिए 1 हजार की कर रहे थे वसूली, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। रांझी के कंचनपुर में देर रात दो बदमाशों ने एक वृद्धा से पहले तो गालीगलोच की जब उसने विरोध किया तो एकराय होकर उसे घेर लिया और फिर करीब 1000 रुपये की जबरन वसूली करने पर उतारु हो गए। जिसके बाद वृद्धा ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बचाने दौड़े। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके पीडि़ता ने थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताय कि 60 वर्षीय महिला निवासी कंचनपुर अकेली घर आ रही थी, तभी रास्ते में संदीप और बबलू दाहिया मिले जो शराब पार्टी करने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। जब उसने कहा कि उसके पास रुपये नहीं है तो आरोपी गालीगलौच करने लगे और उसे घेर लिया। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए।