गढ़ा स्टेशन के पास सड़क हादसा, एक की मौत : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा
तिलवारा थाने का मामला, एक घायल, कार छोड़कर भागा चालक
जबलपुर। गढ़ा स्टेशन के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया है। एक तेज रफ्तार कार ने आज दोपहर बाइक सवार युवकों को रौंदकर आगे निकल गयी। जब कार चालक को रोका गया तो वह वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
तिलवारा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर कार चालक आदित्य चौबे ने तेज वाहन ड्राइव करते हुए सामने से जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और रौंदकर आगे निकल गया। जब लोगों ने रोका तो वह हड़बड़ाहट में कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। तो वहीं बाइक सवार एक युवक की इस भयंकर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है। एक अन्य युवक जो मृतक के साथ ही बाइक में बैठा था नेम लाल बर्मन पिता सुम्मेर लाल बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी गुप्ता नगर भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।