जानिए भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम, जो कुछ इस तरह से रखे गए है की सुन कर नहीं रोक पाओगे हँसी जाने पूरी बात

जानिए भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम जो कुछ इस तरह से रखे गए है की सुन कर नहीं रोक पाओगे हँसी जाने पूरी बात भारतीय रेलवे हर गांव, हर शहर से जुड़ी रेल सेवा की मदद से लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंचते हैं। वहीं, ट्रेन में सफर करने का मजा ही अलग होता है और इसलिए ज्यादातर लोगों को ट्रेन में सफर करना अच्छा लगता है। वैसे तो पटरियों पर दौड़ती छुक-छुक गाड़ी की यात्रा हमेशा ही यादगार बनी होती है। इन्हीं में से एक है स्टेशनों के नाम। भारत में कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम बड़े ही अलग और मजेदार हैं। आइये जानते है इसमें कुछ नाम
आइये जानते है की कुछ अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन के बारे में
हम आपको बताते है की भारत में भी कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है जिसके बारे में हम आपको बताते जा रहे है जिसे सुन कर आप भी हस पड़ोगे

फफूंद रेलवे स्टेशन
फफूँद रेलवे स्टेशन उतर प्रदेश के औरैया जिले में स्थित है। ओर इसका कोड PHD है। यह भारत का एक ए श्रेणी का स्टेशन है। यह औरैया जिले और दिबियापुर जिले में कार्य करता हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान निर्मित यह स्टेशन भारतीय रेलवे के स्वामित्व में है और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित है। यहां पांच ट्रैक और चार प्लेटफार्म हैं। यह इलाहाबाद रेलवे डिवीजन के कानपुर-दिल्ली खंड पर मुख्य सेवारत रेलवे स्टेशनों में से एक है।
कामागाटा मारू बज बज रेलवे स्टेशन
बज बज शाखा लाइन पर कोलकाता उपनगरीय रेलवे स्टेशन है. यह भारतीय रेलवे के पूर्वी रेलवे क्षेत्र में सियालदह रेलवे डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में है। यह भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में बजबज के स्थानीय क्षेत्र में कार्य करता है।
हलकट्टा रेलवे स्टेशन
यह स्टेशन कर्नाटक राज्य का है। कर्नाटक के वाडी शहर स्थित यह रेलवे स्टेशन सेवालाल नगर के करीब मौजूद है।यहां से रोजाना कई ट्रेनें गुजरती हैं। यहां का इलाका काफी हरा भरे जंगलों से गहरा हवा है। यहां लोग आना पसंद करतें है।
टिटवाला रेलवे स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन मुंबई के सेंट्रल लाइन का स्टेशन है। कल्याण और कसाना के बीच के मार्ग पर स्थित है।अंबिवली रेलवे स्टेशन पिछला पड़ाव है, जबकि खडावली रेलवे स्टेशन इसका अगला पड़ाव है। बता दे यह रेलवे स्टेशन आजादी के पहले का है।इसकी स्थापना 23 अप्रैल 1926 को ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी।
यह भी पढ़े :-
भारतीय रेलवे ने ओडिशा रेल दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त की अपील की
जानिए भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम जो कुछ इस तरह से रखे गए है की सुन कर नहीं रोक पाओगे हँसी जाने पूरी बात