इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक:हैकर ने फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा; PM मोदी पर भी अभद्र टिप्पणी

इंदौर पुलिस की सरकारी वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने DGP के बाद एडिशनल एसपी जोन 2 के सभी अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है। वही प्रदेश के DGP और IG इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगा दिया गया है। इससे हड़कंप मच गया है और स्पेशल टीम पेज को रिकवर करने में जुटी है। सोमवार को ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया था।

हैकिंग की खबर पता चलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम हरकत में आ गई है। वह वेबसाइट रिकवर करने के साथ ही हैकर्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। इस घटना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं।

मोहम्मद बिलाल नाम का पाकिस्तानी हैकर पहले भी कर चुका है वेबसाइट हैक
मोहम्मद बिलाल नाम का पाकिस्तानी हैकर पहले भी दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक कर चुका है। नंवबर, 2019 में दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक कर भी पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। बड़े शब्दों में लिखा था- 27 फरवरी याद है न। 27 फरवरी का संबंध एक दुखद घटना से है। इसी दिन उन्मादी भीड़ ने गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी थी। इसके बाद गुजरात सांप्रदायिकता की आग में झुलस गया था।

अप्रैल, 2018 में भी आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को बिलाल ने ही हैक किया था। 15 अक्टूबर, 2018 में गोवा BJP की वेबसाइट हैकिंग में भी बिलाल और उसकी पीसीई टीम का हाथ था।

untitled1 1626162444

फिलहाल वेबसाइट को ब्लॉक किया गया
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच गुरु पाराशर ने बताया कि वेबसाइट को सुधारने का काम किया जा रहा है, जिस आईपी ऐड्रेस से इस वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे भी पुलिस ट्रेस करने का काम कर रही है। अभी पेज को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button