देशमध्य प्रदेश

UPSC CSE Final Result 2022 Out: यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्‍ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप

UPSC CSE Final Result 2022 @upsc.gov.in: UPSC CSE Final Result 2022 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. इशिता किशोर ने CSE 2022 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रहे. चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया. IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई
फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263  OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं.

ये बने हैं टॉपर्स
1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव

टॉप पोजिशंस पर लड़कियां
इस वर्ष स‍िविल सर्विस परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 4 पोजिशंस पर लड़कियां काबिज़ हैं. टॉपर्स की पूरी लिस्‍ट आधि‍कारिक वेबसाइट पर जारी रिजल्‍ट नोटिस में चेक कर सकते हैं.

2529 कैंडिडेट्स ने दिया था इंटरव्‍यू
परीक्षार्थियों के मार्क्स लगभग 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी. मेन्‍स परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button