आरक्षण केंद्र पहुंचकर सीनियर डी.सी.एम. ने किया निरीक्षण.दिए आवश्यक निर्देश
जबलपुर यशभारत/
तत्काल आरक्षण करने वाले यात्रियों को जबलपुर स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र में होने वाली परेशानियों से उन्हें बचाने एवं उन्हें सुविधा से त्वरित आरक्षण उपलब्ध करने के लिए समुचित व्यवस्थाये निर्मित करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने आज बुधवार 17 मई को आकस्मिक रूप से आरक्षण केंद्र का निरिक्षण किया.
इस अवसर पर श्री रंजन ने आरक्षण केंद्र के अंदर कर्मचारियों की कार्यशेली को देखकर तत्काल आरक्षण कार्य को तेज रफ़्तार से करने, तत्काल के टोकन बाटने की व्यवस्था सहित स्टाफ के विषय में जानकारी प्राप्त की. उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतू एवं छुट्टियों के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है इसके साथ ही तत्काल एवं सामान्य आरक्षण में भी लोगों की बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाये की जा रही है. इस अवसर पर श्री रंजन ने आरक्षण कार्य को सुगम बनाने स्टाफ को निर्देश भी दिए/