ट्रेन में महिला का प्रसव, स्टेशन में गूंजी किलकारी
संघमित्रा एक्सपे्रस में सफर कर रही महिला ने बेटी को दिया जन्म, अस्पताल में कराया भर्ती

कटनी, यशभारत। संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सपे्रस ट्रेन में मिर्जापुर की यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने जनरल कोच में नवजात बालिका को जन्म दिया। बताया जाता है कि ट्रेन के कटनी जंक्शन पहुंचने के पहले महिला को प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन के कटनी स्टेशन में प्लेटफार्म पर पहुंचते ही महिला दर्द से कराहने लगी, तब कोच में मौजूद महिला यात्रियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। स्वस्थ बेटी के जन्म लेते ही स्टेशन पर किलकारी गूंजने लगी। स्टेशन प्रबंधन द्वारा प्रसव के बाद महिला एवं नवजात बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12295 संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सपे्रस ट्रेन के जनरल कोच में गर्भवती यात्री 31 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपने पति सोनू व दो बच्चों के साथ जमालपुर मिर्जापुर के लिए यात्रा कर रही थी। मंगलवार की शाम ट्रेन के कटनी साउथ स्टेशन पहुंचते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने गार्ड व रेलवे कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। कंट्रोल से सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों ने डॉक्टर को खबर की। इसी बीच ट्रेन कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर पहुंच गई। स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे व डिप्टी एसएस राजेश मीणा डॉक्टर के पहुंचने के पूर्व ही कोच तक पहुंचे तो देखा कि महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। आनन फानन में अधिकारियों ने कोच में मौजूद पुरुष यात्रियों को बाहर निकाला और महिला यात्रियों से सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।