जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में पलक झपकते ही तोड़ देते है बाइकों का लॉक : एक किशोर सहित आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जब्त की 6 टूव्हीलर

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने बाइक चोर गैंग के दो गुर्गों को दबोच लिया है। जिनसे 6 बाइक बरामद की गई हैं। आरोपियों में एक नाबालिग है। जो रैकी करता था और दसके दो साथी पलक झपकते ही बाइकों के लॉक तोड़ लेते थे। फिलहाल गैंग का प्रमुख सरगना फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
यादव कॉलोनी प्रभारी दिनेश गौतम ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक यादव कॉलोनी में खड़े होकर सस्ते दामों में बाइक बेंचने की बात कर रहा है। जिसे दबोचा गया तो उसने एक किशोर का नाम बताया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने किशोर को भी अभिरक्षा में लिया है और दोनों से पुलिस ने यादव कॉलोनी से ही 6 चोरी की बाइक जब्त की है। गैंग का सरगना फरार है। जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी है।