सरल भाषा में लोगों को न्याय दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है: मुख्यमंत्री शिवराज
नवीन महाधिवक्ता कार्यालय का सीएम ने किया भूमिपूजन
जबलपुर,यशभारत। महाधिवक्ता कार्यालय न्यायपालिका और सरकार के बीच में सेतु का कार्य करता है। स्वामी विवेकानंद के विचार से ही आज की न्यायपालिका चल रही है। आम आदमी को समझ में आने वाली सरल भाषा में न्याय लोगों को दिलाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के सामने नवीन महाधिवक्ता कार्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास करने के दौरान कहीं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी का अपना महत्व है। लेकिन हम जिस प्रदेश में रहते हैं वहां की भाषा का उपयोग किया जाए। हिंदी को बढ़ाने के लिए हमने प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई और परीक्षा भी हिंदी में देंगे। ये चीजें न्याय को जनता के निकट पहुंचाने का काम करेंगी।
हाईकोर्ट की है अलग पहचान : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट की एक अलग ही पहचान है। इसी तरह नए महाधिवक्ता कार्यालय के लिए भी बधाई दी। इसके बाद महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने अतिथियों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया। जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ ही आयोजन संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अलर्ट मोड में दिखा प्रशासन
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंध व्यवस्था की हैं। सड़कों की साफ-सफाई से लेकर आयोजन स्थलों तक सड़क के गड्ढे भर दिए गए हैं। जगह-जगह पुलिस सुबह से ही तैनात है और चौराहों पर स्टॉपर लगा दिए गए हैं। हाईकोर्ट के पास अंबेडकर चौक और कचहरी वाले बाबा की दरगाह वाले मार्ग से हाईकोर्ट चौक का मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। वाहनों को रेलवे स्टेशन वाले मार्ग से गुजारा जा रहा है। इसके साथ ही मानस भवन के पास भी आयोजन स्थल के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है और व्यस्थाएं बनाई गई हैं।