जबलपुर, यश भारत। गोरा बाजार पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक इंद्रजीत तिवारी का विभाग द्वारा प्रमोशन किया गया है ।जानकारी के अनुसार हाल ही में आई पदोन्नति सूची में इंद्रजीत तिवारी को प्रधान आरक्षक से एसआई पद पर पदोन्नत किया गया है । गोरा बाजार टीआई विजय परस्ते द्वारा पुलिस स्टाफ के सामने इंद्रजीत तिवारी के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें प्रमोट किया गया। विदित हो कि श्री तिवारी की कार्य शैली बेहतर और अच्छा मुखबिरों का नेटवर्क है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
- डेल्टा का नया वैरिएंट AY-4 मिला : 7 के सैंपल में पुष्टिOctober 24, 2021