जबलपुर में भाई ने भाई पर खंजर से वार कर किया मरणासन्न : भाई का पहन लिया था पेंट, मामला दर्ज
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल अंतर्गत हुसैनिया मस्जिद के पास एक भाई ने ही भाई पर चाकू से नदादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पूरा मामला घरेलु विवाद का था, दरअसल पीडि़त ने अपने भाई का पेंट पहन लिया था। इस बात से आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने आंव देखा ना तांव और जमकर मारपीट कर खंजर से वार कर दिया। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. एहसान उम्र 22 वर्ष निवासी हुसैनिया मस्जिद के पास ने रपट लिखवाते हुए बताया कि उसने अपने भाई फैजान का पेंट पहन लिया था इसी बात पर नाराज होकर फैजान गालीगलौज करने लगा । उसने गालीगलौज करने से मना किया तो चाकू से हमला कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग
गया। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।