जबलपुरमध्य प्रदेश
जनज्योति सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की उपलब्धि: नेत्र ज्योति पाकर खिल उठी अभिषेक की जिंदगी
जबलपुर यश भारत।
बीस वर्षीय अभिषेक कोल जो की पिछले 15 वर्षों से देख नहीं पा रहा था उसको जब दिखने लगा तो कसार गांव, सिहोरा में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी I
डॉ. पवन स्थापक ने बताया की अभिषेक की एक आँख जन्म से बनी ही नहीं थी और दूसरी आँख अर्धविकसित थी जिसमे की पुतली भी आधी बनी थी, रेटिना भी अर्धविकसित था और मोतियाबिंद सब लक्सेटेड था जिसके कारण मरीज को जन्म से ही नहीं दिख रहा था I
जनज्योति सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल गोल बाजार में अत्याधुनिक शल्य क्रिया के द्वारा पहले रिंग लगाकर आँख के लेंस को साधा गया फिर मोतियाबिंद को निकाल कर कस्टमाइज लेंस प्रत्यारोपित किया गया I मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है और देख सकता है I ऑपरेशन को सफल बनाने में डॉ.आमिर नसीराबादी, डॉ.आयुष टंडन और डॉ. अर्पिता स्थापक का सहयोग रहा I