जबलपुरमध्य प्रदेश
कैंट में नो पार्किंग वाहनों पर बड़ी कार्रवाई : 40 वाहन किए गए जब्त, दी हिदायत
https://youtu.be/YwkbiTmGeaEhttps://youtu.be/YwkbiTmGeaE
जबलपुर, यशभारत। कैंट थाना अंतर्गत सदर में नो पार्किंग में खड़ी दर्जनों गाडिय़ों पर सीधी कार्रवाई कर जब्त कर लिया गया। यहां संत अलॉयसियस कॉलेज के छात्र और जाय नाश्ता करने वाले अक्सर अपना वाहन लेफ्ट टर्न में ही खड़ा करते है। जिसके चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है।
कैंट पुलिस ने लग रहे रोज रोज के जाम के बाद आज धुंआधार कार्रवाई करते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनेां पर कार्रवाई कर, जब्त किया और चालकों के मौके पर ही चालान काटे।