माढ़ोताल में दोस्त को दोस्तों ने चाकुओं से गोदा : हंसी-मजाक करना पड़ गया भारी, पुलिस ने 2 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत देर रात हंसी मजाक कर रहे तीन दोस्तों ने गुस्से में आकर अपने ही दोस्त को चाकुओं से गोदकर फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। तो वहीं मुस्तैद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विकास चौरसिया 23 साल आटीआईआई का निवासी है जो वहीं अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर आपस में जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद तीन दोस्त ने मिलकर विकास के साथ जमकर मारपीट कर दी। जब युवक ने विरोध किया तो तीनों ने एकराय होकर युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।