शादी समारोह में भोपाल गए थे परिजन, चोरों ने घर कर दिया साफ
लार्डगंज में तीन मोबाइल चोरी, मामला दर्ज, जांच जारी
जबलपुर। उखरी चौकी अंतर्गत देर रात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, परिजन भोपाल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। तो वहीं थाना लार्डगंज में घर में घुसकर तीन मोबाइल चोरी की वारदात हुई। पुलिस मामले की जांंच में जुटी है।
जानकारी अनुसार रामेश्वर कॉलोनी निवासी प्रकाश चौकानी एक शादी समारोह में गए हुए थे। देर रात सूने मकान का ताला तोड़कर चोर घर में रखा कीमती सामान उड़ाकर रफूचक्कर हो गए। तो वहीं, थाना लार्डगंज में कंचन गोस्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी गुप्ता कॉलोनी गढ़ा फ ाटक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने घर में तीन मोबाइल एक ओप्पो कम्पनी एफ 9 प्रो, दूसरा ओप्पो एफ 17 एवं सेमंसग गैलेक्शी जे 7 गोल्ड कलर के रखे थे। कोई अज्ञात चोर घर का दरवाजा खोलकर घर के अंदर घुसकर उक्त तीनों मोबाइल कीमती लगभग 35 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।