एल्गिन में जुड़वा बच्चों की मौत पर हंगामा: इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
मध्य मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने कहा इलाज बेहतर नहीं हुआ
जबलुपर, यशभारत। रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में आज सुबह-सुबह जुड़वा बच्चों की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का कहना था कि बच्चों के इलाज में लापरवाही की गई इसलिए उनकी मौत हुई। इसकी जानकारी जब मध्य मोर्चा पदाधिकारियों को लगी तो उन्होंने अस्पताल जाकर विरोध प्रदर्शन किया। मध्य मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है। डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है। इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए कलेक्टर से मांग की जाएगी।
मध्य मोर्चा के सौरभ यादव ने बताया कि नारायणगंज मंडला निवासी राजेंद्र सोनी की पत्नी ने 14 जून को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों में बच्ची की सेहत सही नहीं होने से पति राजेंद्र सोनी ने पत्नी सहित बच्ची को एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो दिन भर्ती होने के बाद जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया कि सिर्फ एक बच्चे की सेहत ठीक नहीं थी जिसमें ठीक ढंग से इलाज नहीं हुआ यहां तक कि बच्चे और उसकी मां से भी मिलने नहीं दिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं की बात
मध्य मोर्चा के मोंटू महाराज, रोहित सोनी, आशीष मिश्रा, बल्लू पटेल, राहुल तिवारी ,शैंकी जैन ,रमित परोहा आदि ने बताया कि जुड़वा बच्चों की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई। इस संबंध में जब डॉक्टरों से जानकारी लेनी चाही तो डॉक्टरों ने बात करने से इंकार कर दिया। मध्य मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की जाएगी।