माढोताल में सड़क हादसा-अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला दो की मौत
जबलपुर यश भारत। बीती रात माढोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वाहन चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना की खबर किसी ने पुलिस को दी जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों ने देर रात दम तोड़ दिया पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। देर रात हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरगी पिपरिया निवासी 17 वर्षीय रितुराज पिता देवेन्द्र सिंह एवं उसका साथी 20 वर्षीय सोनू उर्फ हर्ष पटेल पिता रविशंकर पटैल निवासी आईटीआई बाइक में सवार होकर देर रात कटंगी बाईपास से अपने घर आ रहे थे यह दोनों बाईपास से कुछ दूर आगे चले ही थे कि 207 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दोनों को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में रितुराज एवं सोनू पटेल के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण उन्हें उपचार के लिए रात ही में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।